अनकंट्रोल कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर- घर जाने से पहले हुई मौत

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौन्ध थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी ने बुधवार को बताया कि.मंगलवार देर रात मटौन्ध-इचौली मार्ग पर यह हादसा उस समय हुआ जब महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के पचपहरा गांव निवासी बाइक सवार वीरेन्द्र यादव उर्फ कमलू (25) गांव वापस जा रहा कि रास्ते में अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में घायल वीरेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि भूरा व श्रीकांत नामक दो लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस फरार बोलेरो चालक की तलाश कर रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty