करंट की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत- तीन गंभीर रूप से झुलसे

करंट की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत- तीन गंभीर रूप से झुलसे
  • whatsapp
  • Telegram

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में रविवार को हाई टेंशन विद्युत करंट की चपेट में आकर दो मजदूरों की मृत्यु हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घोसिया गांव में हर घर नल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है। रोज की तरह रविवार को मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान मजदूरों से अचानक सरिया पास से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत तार से लग गया और तेज करंट की चपेट में आकर पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

इस दुर्घटना में पंकज और गिरधारी निवासी सेंधा मोहम्मदपुर कटरा जनपद बरेली की मृत्यु हो गई जबकि ओमबीर सहित तीन मजदूर झुलस गए ओमवीर का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top