30 लाख रूपये की धोखाधडी़ करने के मामले में वांछित चल रहे दो दबोचे

30 लाख रूपये की धोखाधडी़ करने के मामले में वांछित चल रहे दो दबोचे

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन की अगुवाई में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 30 लाख रूपये की धोखाधड़ी के अभियोग मे वाँछित चल रहे दो शातिर अभियुक्तो को अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चरथावल रोड़ मिमलाना पुल से धौकाधड़ी के अभियोग में वाँछित चल रहे दो शातिर अपराधी 1. नरेन्द्र सिंह पुत्र रणधीर सिह नि0 ग्राम सिसौली थाना भौरांकला मु0नगर हाल नि0 बुढाना मोड़ खांजापुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, 2. सुधांशु उर्फ गुड्डू पुत्र नरेन्द्र सिह नि0 उपरोक्त को मय एक अदद लाईसेंसी पिस्टल 32 बोर व 06 जिन्दा कारतूस व लाईसेंस व दो मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के द्वारा एक शातिर गैग बना रखा है जो भोले भाले लोगों को झांसा देकर अपने को सीबीआई मे इंस्पैक्टर बताकर व अपने लड़को को प्रापर्टी डीलर बताकर जमीन व मकान आदि खरिदवाने की आड़ मे धौका देकर पैसे हड़प लेने का काम करते है दिनांक 19.01.2023 को अनिता पत्नी सुधीर नि0 ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज मु0नगर के साथ जमीन व प्लाट दिलवाने को लेकर 30 लाख रूपये लेकर वापस न करने और न ही जमीन दिलवाने की शिकायत पर मु0अ0स0 26/2023 धारा 420/406/506 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्त नरेन्द्र के द्वारा अपनी लाईसेंसी पिस्टल को वर्ष 2019 से नवीनीकरण नही कराया गया है और अपनी लाईसेसी पिस्टल को अपने पुत्र सुधांशु को दे रखा था। अभियुक्त गण द्वारा वादिया अनिता को अपनी उक्त पिस्टल से जान से मारने की धमकी दी गयी। पिस्टल संदिग्ध प्रतीत हो रही है जिसकी अलग से जाँच करायी जा रही है

गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रघुराज सिंह, हैड कांस्टेबल अशोक खीरी, रोहताश कुमार, अनिल चौधरी, कांस्टेबल सचिन कुमार, शिवओम भाटी शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top