कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत- दो लोग हुए घायल

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग 127 पर बेकरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कार मोटरसाईकिल से टकराने के बाद खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि गुजरात में भरूच निवासी प्रियंक पटेल अपने अन्य मित्रों के साथ उदयपुर से पिंडवाडा की ओर जा रहा था। बेकरिया थाना क्षेत्र में उखलियात टनल के समीप कार नियंत्रित होकर मोटरसाईकिल से टकराकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में कार में सवार एक युवक और युवती की मौत हो गई तथा मोटरसाईकिल सवार घाटा निवासी लक्ष्मण गरासिया (26) एवं कार में सवार प्रियंक पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty