बैंक के दो मैनेजर डेढ लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बैंक के दो मैनेजर डेढ लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उदयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज कॉपरेटिव बैंक दो मैनेजरों को डेढ लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के उपअधीक्षक दिनेश सुखवाल ने बताया कि खजूरी लेम्पस के अध्यक्ष देवीलाल डामोर ने ब्यूरो में शिकायत की कि कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर मितार्थ श्रीमाली एवं शाखा मैनेजर विकास गुप्ता खजूरी लेम्प्स के भवन निर्माण के 10 लाख रुपए के बजट में से 15 प्रतिशत कमीशन के रूप में एक लाख 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे।

शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद शुक्रवार को ब्यूरो टीम ने ट्रैप की कार्यवाही की। इसके तहत परिवादी देवीलाल ने रिश्वत की राशि कनबा ब्रांच में जाकर कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय के मैनेजर मितार्थ श्रीमाली को एक लाख 25 हजार एवं ब्रांच मैनेजर विकास गुप्ता को 25 हजार रूपए की रिश्वत दी। इसी दौरान ब्यूरो टीम ने दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top