झगड़ा शांत कराना पड़ा महंगा-पुलिस कर्मी को जडे तडातड थप्पड़

झगड़ा शांत कराना पड़ा महंगा-पुलिस कर्मी को जडे तडातड थप्पड़

सहारनपुर। दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके की वीडियो बनाना भारी पड़ गया। युवक ने एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाते हुए उसके ऊपर तड़ातड़ थप्पड़ जड़ दिए। घटना को लेकर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी अरेस्टिंग के प्रयासों में लगी हुई है।

दरअसल महानगर के थाना जनकपुरी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके चलते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों के बीच जब मारपीट होने लगी तो स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची।

पुलिस मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगी, लेकिन पुलिस के समझाने पर भी जब लोग नहीं माने तो एक पुलिसकर्मी घटनास्थल की वीडियो बनाने लगा। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया और इसे लेकर कहा सुनी हो गई।

इसी दौरान गुस्से में आए युवक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया और बाद में तड़ातड कई थप्पड़ जड़ डाले। दूसरे पुलिस कर्मी ने अपने साथी को बचाते हुए युवक को थप्पड़ मारे। हालांकि कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों को बचाने का प्रयास किया।

बाद में थाने से मंगवाए गए अतिरिक्त फोर्स ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले युवक को दबोच लिया और उसे लेकर थाने गई। पुलिस अब वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top