प्रशिक्षु महिला दारोगा ने की आत्महत्या
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित एक प्रशिक्षु महिला दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी (27 ) ने देर रात अपने आवास में अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि संध्या गश्ती करने के बाद करीब 10:30 बजे लक्ष्मी कुमारी अपने आवास में आई जहां वह एक अन्य प्रशिक्षु दारोगा आरती कुमारी के साथ रहती थी। आरती कुमारी की ड्यूटी रात्रि में विश्वविद्यालय थाना में लगी थी जिस कारण लक्ष्मी कुमारी के आने के बाद वह अपने ड्यूटी पर चली गई।
प्रसाद ने बताया कि जब आरती कुमारी अपने आवास लौटी तो दरवाजा खटखटाने पर भी रूम नहीं खुलने पर वह अपने अन्य साथियों के साथ खिड़की से झांकी तो रसोई घर में महिला दरोगा लक्ष्मी कुमारी खून से लथपथ गिरी हुई थी। वरीय पदाधिकारी के आने के बाद कमरा का दरवाजा खोल कर पूरे मामले की जांच की गई । मुजफ्फरपुर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।