मस्जिद विवाद में व्यापारी आमने सामने- लगे नारे- हुई जोरदार झड़प
शिमला। मस्जिद विवाद को लेकर किए गए बंद के आह्वान के दौरान कुछ दुकानें खुली मिलने को लेकर व्यापारी आमने-सामने आ गए। दुकान खुली मिलने से गुस्साएं प्रदर्शनकारी कारोबारी ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सोलन में रहना होगा तो जय श्री राम कहना होगा।
दरअसल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद के मामले में पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में सोलन के कारोबारियों ने आज सोमवार को 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक बाजार बंद रखने का आह्वान किया था।
मगर शहर के कुछ दुकानदार ऐसे रहे जिन्होंने अपनी दुकान बंद करने में आह्वान के दौरान दिलचस्पी नहीं दिखाई।
ऐसे व्यापारियों की दुकान खुली हुई देखकर बुरी तरह से भडके प्रदर्शनकारी कारोबारियों ने उनकी दुकानों के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझाने पर गुस्साएं प्रदर्शनकारी शांत हुए और बाजार में आक्रोश रैली निकाली।
इस दौरान कारोबारियों ने नारा बुलंद किया कि सोलन में रहना होगा तो जय श्री राम कहना होगा।