पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी

गुड़गांव। हरियाणा के गुड़गांव में एक युवक ने कथित रूप से पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आज सेक्टर 14 क्षेत्र में एक होटल के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस के अनुसार राजेंद्र पार्क निवासी विजय सिंह 28 मई से सनराईज होटल में रह रहा था, आज दोपहर उसने होटल के कमरे में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि विजय सिंह के भाई प्रेम ने बताया है कि विजय की शादी तीन साल पहले हुई थी और पत्नी कनुप्रिया शादी के कुछ दिन बाद ही मायके चली गयी और विजय को परेशान करने लगी। कनुप्रिया ने पति के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था।

पुलिस ने प्रेम की शिकायत पर विजय की पत्नी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top