मुठभेड़ में तीन शातिर आरोपियों को दबोचा- चोरी का माल बरामद
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमान के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस ने रेलवे लाईन का सामान चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को दौराने पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान व अवैध शस्त्र बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
थाना शाहपुर पुलिस द्वारा ग्राम मंधेडा रजवाहा रेलवे ओवर ब्रिज के पास से दौराने पुलिस मुठभेड़ तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए रेलवे लाइन का सामान चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 लोहे के कुण्डे, 20 लोहे की पत्ती, 02 मीटर रेलवे लाईन तार कॉपर, 01 आरी, 23 मीटर तार कॉपर (रेलवे लाईन से चोरी किया हुआ), 1 तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं दो चाकू बरामद किये। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम नसीम उर्फ काला पुत्र मंगता उर्फ फिरोज निवासी ग्राम नावला थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर हाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फनगर, मनव्वर पुत्र इशाक निवासी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली नगर हाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर और आशु उर्फ आश मौहम्मद पुत्र ईनाम निवासी ग्राम बसेडा थाना छपार, मुजफ्फरनगर हाल निवासी हनुमान चौक थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्दकिशोर, उपनिरीक्षक पंकज शर्मा, हैड कांस्टेबल रोहताश कुमार, कांस्टेबल विनीत कुमार, पवन शर्मा, रिंकू कुमार शामिल रहे।