मुठभेड़ में 3 लुटेरे अरेस्ट- सेल्समैन से रूपये छीनकर हुए थे फरार

मुठभेड़ में 3 लुटेरे अरेस्ट- सेल्समैन से रूपये छीनकर हुए थे फरार

प्रतापगढ़। जिले में पुलिस ने शनिवार को चेकिग के दौरान थाना कोहंडौर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूट पाट करने वाले वांछित 03 अभियुक्तो गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने दो जुलाई को थाना कोहंडौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशहाली के पास नहर किनारे मुथूट माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के सेल्समैन आशीष यादव से कलेक्शन का रूपये छीन लिए और मौके से फरार हो गये।

उक्त घटित घटना के संबंध में थाना कोहंडौर में वादी की तहरीर के आधार पर 4 अज्ञात अभियुक्तो के खिलाफ लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। तहरीर में पीड़ित ने बताया कि जब वह कलेक्शन का पैसा लेकर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी रास्ते में नहर किनारे खड़े नकाबपोश 04 अज्ञात बदमाशों ने उसे धक्का देकर मोटर साइकिल से गिरा दिया और बैग में रखा कलेक्शन का करीब 01 लाख रूपये व मोबाइल आदि सामान लेकर भाग गये थे।

लुटेरों की धरपकड़ के लिए टीम क्षेत्र में लगी थीं इसी दौरान आज चारों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 तमंचा ,4 जिंदा कारतूस , 3मोबाइल फोन 2 पल्सर मोटर सायकिल और लूट का 17000 हजार रुपया बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों में निक्की उर्फ आशीष पुत्र सुरेश ,सरोज निवासी ग्राम मामूली ,शिवम विश्वकर्मा पुत्र सुनील कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम मामूली, हिमांशू पुत्र धनश्याम कनौजिया निवासी ग्राम नरहरपुर थाना कोहनदौर जनपद प्रतापगढ़ के निवासी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top