चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां हुई बेपटरी- पांच लोग हुए घायल

चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां हुई बेपटरी- पांच लोग हुए घायल

हैदराबाद। ट्रैक पर दौड रही चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियों के पटरी से उतर जाने की वजह से तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए सभी लोग ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े हुए थे।

बुधवार को तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां के पटरी के उतर जाने की वजह से पांच लोग घायल हो गए हैं।

चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतरने की यह घटना बुधवार की सवेरे तकरीबन 9:15 पर हुई है। नामपल्ली रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है, जहां पर रेलवे ट्रैक खत्म होती है।

हादसे का शिकार हुई चारमीनार एक्सप्रेस को यहीं पर रुकना था, लेकिन गाड़ी निर्धारित स्थान से आगे निकल गई, जिसके चलते ट्रेन के तीन कोच पटरी से उतर गए।

ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े तकरीबन 5 लोग इस हादसे में चोट लगने का शिकार हो गए हैं। घायल हुए सभी लोगों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज दिलाया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top