कानपुर में चंद्रेश्वर अहाते को बम से उड़ाने की धमकी- कडी कर दी सुरक्षा

कानपुर में चंद्रेश्वर अहाते को बम से उड़ाने की धमकी- कडी कर दी सुरक्षा

कानपुर। महानगर के चंद्रेश्वर अहाते को अब बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। भाजपा नेता को अज्ञात नंबर से आये फोन के माध्यम से फोन करने वाले व्यक्ति द्वारा अहाते को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही ज्वाइंट सीपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कडा कर दिया गया है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित बाथम को अज्ञात नंबर से आई कॉल में कानपुर के चंद्रेश्वर अहाते को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह वही चंद्रेश्वर अहाता है जहां 3 जून को जुमे की नमाज के बाद बाहर निकले लोगों के कहने पर यहां के लोगों ने अपनी दुकानों को बंद करने से मना कर दिया था। जिस पर कुछ अराजक तत्वों ने सबसे पहले चंद्रेश्वर के अहाते में घुसकर पथराव करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद पूरे इलाके का माहौल बिगड़ गया था। इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों की ओर से तमंचे द्वारा फायर किए गए थे।

अपराहन 3.00 बजे तक बाजार से शुरू हुई घटना इलाके में बवाल का रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते परेड चौराहा पर इकट्ठा हुई तकरीबन 1000 लोगों की भीड़ बवाल शुरू होने के बाद बेकाबू हो गई थी। पुलिस तंग गलियों में घुसकर बवालियो के खिलाफ कार्यवाही करने में नाकाम रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top