PM को काला झंडा दिखाने वाली महिला का कार रोककर किया यह हाल
सुल्तानपुर। जनपद के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाकर चर्चा बटोरने वाली कांग्रेसी नेता को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। पैर में गोली लगने के बाद घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने पर महिला हायर सेंटर के लिए रेफर कर दी गई है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके सुल्तानपुर दौरे के दौरान काला झंडा दिखाकर चर्चा में आई कांग्रेस नेता रीता यादव सोमवार की देर शाम पोस्टर व बैनर बनवाने के लिए बाजार में गई थी। वहां से जब वह बोलेरो कार में सवार होकर वापस लौट रही थी तो हाईवे पर लंभुआ के पास ओवरटेक करके आगे निकले 3 लोगों ने रीता यादव की कार को रुकवाया और गाली गलौज करते हुए महिला को जान से मारने की धमकी दी। कांग्रेस नेता का आरोप है कि तीनों लोगों ने उनकी कार के ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टल लगा दिया। महिला ने जब युवकों की इस हरकत का विरोध करते हुए पिस्टल तानने वाले युवक के गाल पर तमाचा मारा तो उन्होंने कांग्रेस नेता के साथ गाली गलौज करते हुए गोली मार दी और अपनी कार में सवार होकर वहां से भाग निकले। गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए घायल हुई महिला को लंभुआ स्थित सीएससी में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद लंभुआ सीओ सतीश चंद्र शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और रीता यादव के बयान दर्ज किए। उधर कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा की घेराबंदी करते हुए जेपी नड्डा को टैग कर ट्वीट किया है, इसमें लिखा है जेपी नड्डा जी लड़कियों को लड़ने से आप की पार्टी के जंगल राज में भाड़े के गुंडे रोक रहे हैं। महिलाओं की साड़ी खींचने वाले कायरों से इसी कायरता की उम्मीद है। बेटियों की एकजुटता से डरे कायर अब बेटियों पर गुंडे छोड़ रहे हैं।