दशहरा की बधाई देकर बुरे फंसे यह बड़े क्रिकेटर- दी फतवा जारी करने की धमकी

दशहरा की बधाई देकर बुरे फंसे यह बड़े क्रिकेटर- दी फतवा जारी करने की धमकी

अमरोहा। सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को दशहरे के पर्व की शुभकामनाएं देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बुरी तरह से फंस गए हैं। कट्टरपंथियों के निशाने पर आए क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धर्म से जोड़कर अब बुरा भला कहा जा रहा है। उन्हें नाम तक बदलने की सलाह दी जाने लगी है। मोहम्मद शमी के इस ट्वीट को अभी तक 40000 से ज्यादा यूजर्स अपने लाइक दे चुके हैं।

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ओर से बीते दिन जब दशहरे के पर्व की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी गई तो इसी के चलते भारतीय क्रिकेटर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनके इस ट्वीट को धर्म से जोड़कर क्रिकेटर को बुरा भला कहने में जुट गए है। यहां तक कि मोहम्मद शमी को अपना नाम बदलने तक की सलाह दी जाने लगी है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने मोहम्मद शमी को मुस्लिम होने का हवाला देते हुए अल्लाह के पक्ष में ट्वीट करने की बात कही। वहीं कई यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी।

उधर अमरोहा निवासी लोगों ने मोहम्मद शमी के पक्ष में आगे आते हुए भाईचारे को कायम रखने की बात कही है।

शमी के इस ट्वीट को अभी तक 40000 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। बड़ी संख्या में लोग उनकी सपोर्ट में अब आगे आए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top