सोने चांदी के जेवर व कैश के साथ रिवाल्वर व कारतूस भी ले गए चोर

सोने चांदी के जेवर व कैश के साथ रिवाल्वर व कारतूस भी ले गए चोर

सोनीपत। बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए गए गृह मालिक एवं अन्य परिजनों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए बंद घर का ताला तोड़कर घुसे बदमाश लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी के साथ वहां पर रखा मिला लाइसेंसी रिवाल्वर तथा उसके 28 कारतूस भी चोरी करके फरार हो गए। पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद घर पहुंचे व्यक्ति की मकान की स्थिति देखते ही हालत खराब हो गई‌। सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के वार्ड 20 गली नंबर 2 में रहने वाले नंदलाल की पत्नी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही है। 6 दिसंबर को वह अपने मकान का ताला लगाकर पत्नी को इलाज के लिए रोहतक स्थित पीजीआई में लेकर गया था।

आज सवेरे पड़ोसियों ने फोन पर जानकारी देते हुए नंदलाल को बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद जब वह अपने घर पहुंचा तो पता चला कि मकान में घुसे चोर घर के भीतर से सोने की एक चैन, सोने की दो अंगूठियां, सोने के एक जोड़ी टॉप्स, सोने की एक जोड़ी बाली, चांदी की एक तगड़ी, चार जोड़ी पायजेब, 18 चांदी के सिक्के एवं 65000 की नगदी के अलावा अलमारी में रखा लाइसेंसी पिस्टल एवं उसके 28 कारतूस भी उड़ा कर ले गए हैं।

माना जा रहा है कि चोरी की यह घटना रविवार की देर रात किसी समय नंदलाल के घर में घुसकर अंजाम दी गई है। मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे गोहाना सिटी थाने के एएसआई सत्यनारायण ने फोर्स के साथ मौका मुआयना कर जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस नंदलाल के घर के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों तक पहुंचाने के प्रयासों में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top