घर में घुसे चोर समेटकर ले गए माल-लाखों की चोरी से मलिक हुआ कंगाल

घर में घुसे चोर समेटकर ले गए माल-लाखों की चोरी से मलिक हुआ कंगाल
  • whatsapp
  • Telegram

उमरिया। मकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी करते हुए घर के भीतर घुसे चोर सोने चांदी के जेवरातों के साथ लाखों के सामान को समेटकर मकान के मालिक को कंगाल कर गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दरोगा ने घटनास्थल की छानबीन की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली के प्रति गहरा आक्रोश देखा गया। लोगों की निगाहें अब इस बात पर लग गई है कि पुलिस चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश कर पाती है अथवा नहीं?

जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी माजरा में बीती रात लगभग 2:00 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने एक घर के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। बदमाशों द्वारा चोरी की यह वारदात उसे समय अंजाम दी गई है जब देवरी माजरा निवासी राजकुमारी सिंह पत्नी स्वर्गीय बृजपाल सिंह अपने घर के आंगन में दो बच्चों के साथ सो रही थी।

इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा पीछे की दीवार में सेंधमारी करते हुए मकान के भीतर घुस गए और घर में रखें लाखों रुपए के सोना चांदी के ज़ेवरातों के अलावा तकरीबन लगभग 6 लाख रुपए की कीमत का समान चोरी कर ले गए।

घटना के संबंध में सुबह जैसे ही राजकुमारी को जानकारी लगी तो घर की हालत देखकर हक्का-बक्का रह गई। शोर शराबा होने पर गांव के लोग एकत्रित हुए और तत्काल थाना नौरोजाबाद को सूचित करने पर मौके पर अमित कुमार पटेल सब इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी।

घटना के संबंध में बताया गया कि बृजपाल पूर्व में सचिव पद पर कार्यरत थे और उनका 2012 में देहांत हो चुका है। एक पुत्र एक पुत्री जो पुत्र विकलांग और पुत्री मुख बधिर होने से अभी तक दोनों का विवाह नहीं हो पाया है और विभाग की ओर से भी उसकी पत्नी को अभी तक अनुकम्पा की नियुक्ति नहीं दी गई।

पिता के गुजर जाने के बाद विधवा महिला किसी तरह करके जेवरात एकत्रित करके रखी हुई थी, लेकिन चोरों को दया भी नहीं लगी और उसके मकान में लाखों की चोरी कर इस गरीब को और अपाहिज बना दिया।

चोरी की इस घटना की वारदात की छानबीन करने के लिए जिस समय दरोगा मौके पर पहुंचे तो उस वक्त आसपास के लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी।

पब्लिक में चोरी की इस वारदात को लेकर पुलिस की कार्यशैली के प्रति भारी आक्रोश देखा गया। क्योंकि इलाके में इससे पहले भी कई मर्तबा चोरी की घटनाएं बदमाशों द्वारा अंजाम दी जा चुकी है। लेकिन पुलिस अभी तक तकरीबन सभी मामलों में लापरवाही दिखाते हुए चोरों की खोज भी करने में विफल रही है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास प्रभारी खोजी न्यूज़ मध्य प्रदेश

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top