लाखों के जेवरात व हजारों की नकदी के बैग को लेकर चलती ट्रेन से कूदा चोर
मुरादाबाद। ट्रेन में सो रही महिला के सिर के नीचे लगे बैग को निकाल कर बदमाश चलती रेलगाड़ी से नीचे कूद गया। महिला के पति ने जीआरपी थाने पहुंचकर अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बृहस्पतिवार को मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद आरिफ ने बताया है कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी सादमा की डिलीवरी कराने के लिए कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जोधपुर से मुरादाबाद आ रहा था।
बुधवार की रात तकरीबन 3 बजकर 15 मिनट पर जब रेलगाड़ी रेबाड़ी के रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी तो थोड़ी देर बाद स्टेशन पर रुकने के बाद रेलगाड़ी जल्दी स्टेशन निकालने के बाद ट्रेन की स्पीड जिस समय कम थी, इस दौरान एक युवक सीट पर सो रही मोहम्मद आरिफ की पत्नी सादमा के नजदीक जाकर खड़ा हो गया।
जब तक आरिफ युवक के इरादों को समझ पाता उससे पहले ही युवक ने सादमा के सिर के नीचे रखें बैग को उठाया और चलती रेलगाड़ी की खिड़की से कूदकर भाग निकला।
आरिफ के मुताबिक बैग में बच्चों के आधार कार्ड और एटीएम कार्ड के अलावा तकरीबन 2000 रुपए नकद एवं 100000 रुपए की कीमत के सोने एवं चांदी के जेवरात थे।
लूट का शिकार हुए मोहम्मद आरिफ ने मुरादाबाद जीआरपी थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।