इस बात पर पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट, फिर वाइफ ने कर दिया मर्डर

इस बात पर पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट, फिर वाइफ ने कर दिया मर्डर

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र में गुरुवार को घरेलू क्लेश के चलते एक महिला ने अपने पति की सिर कुचल कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी सतपाल (45) का अपनी पत्नी गायत्री से खाने को लेकर कुछ विवाद हो गया जिसके बाद पति ने पत्नी की डंडे से पीट दिया। दोनों के मध्य हुई मारपीट में पत्नी ने पति के सिर पर ईट से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सत्यपाल आज जब घर पहुंचा तो उसने पत्नी से खाना मांगा। पत्नी ने कहा की खिचड़ी बनी है। जबकि पति ने मीट बनाने को कहा तो पत्नी ने बताया कि घर में पिछले 10 दिन से हम लोग चावल खा रहे हैं। तीन बच्चे हैं पति कुछ कमाता नहीं है ऐसे में उसने मीट बनाने में असमर्थता जताई।

मीना ने बताया कि इसके बाद सतपाल अपनी पत्नी गायत्री देवी को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। रोज-रोज की मार खाकर तंग आ चुकी पत्नी गायत्री देवी ने उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया और जब तक उसकी मौत नहीं हो गई वह लगातार प्रहार करती रही।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top