महिला की गोद से बच्चा छीनकर फरार हुआ युवक- कैमरे कैद हुई पूरी घटना

महिला की गोद से बच्चा छीनकर फरार हुआ युवक- कैमरे कैद हुई पूरी घटना

सहारनपुर। जनपद में एक युवक रात एक महिला की गोद से उसके सात माह के पुत्र को छीनकर भाग गया।

मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर थाना सदर बाजार पुलिस और एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने खेमका सदन में बैठी महिला हिना से घटना के बारे में जानकारी ली। मांगलिक ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। युवक बच्चे को महिला की गोद से छीनकर गाड़ी में बैठकर मल्हीपुर रोड की ओर जाता दिख रहा है।

उन्होंने बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमों को लगाया है। आज देर शाम तक भी बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पीड़ित महिला रेलवे की छोटी लाइन क्षेत्र में झुग्गी झोंपड़ी की रहने वाली है। महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस बच्चे की तलाश में तत्परता से लगी हुई है। एसपी सिटी को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही बच्चे को बरामद करने में सफल हो जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top