प्रेमिका के बुलावे पर बेचारा पहुंचा था मिलने- अब अस्पताल में भर्ती

प्रेमिका के बुलावे पर बेचारा पहुंचा था मिलने- अब अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद। प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने के लिए पहुंचा प्रेमी परिजनों के हत्थे चढ गया। इस दौरान जोरदार मारपीट होने से प्रेमी को अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर होना पड़ा है। 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल अवस्था में भर्ती कराए गए प्रेमी का अभी तक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दरअसल मक्खनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने फोन करके अपने प्रेमी को मंगलवार की देर रात घर पर मिलने के लिए बुलाया था। रात के अंधेरे में प्रेमिका के बुलावे पर खुशी खुशी पहुंचे युवक को लड़की के परिजनों ने देख लिया और घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया।

इस दौरान लड़की के परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। गांव वालों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से प्रेमी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर मक्खनपुर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं है और ना ही इस बाबत कोई तहरीर आई है। यदि शिकायत मिलती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top