प्रेम की निशानी ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों की पुलिस ने ली लाठियों से खबर

प्रेम की निशानी ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों की पुलिस ने ली लाठियों से खबर
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। ताजमहल देखने के लिए पहुंची पर्यटकों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों ने लाठियां बरसा दी। जिससे मौके पर जान बचाने के लिए भागते लोगों की वजह से भगदड़ मच गई। काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में पर्यटकों को ताजमहल के भीतर एंट्री दी गई।

बृहस्पतिवार को प्रेम की निशानी ताजमहल को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंच गई। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महानगर के सभी स्मारकों को निशुल्क कर दिए जाने की वजह से दोपहर के समय अचानक ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पर्यटकों का दबाव बढ़ गया। जिसके चलते मौके पर तैनात पीएसी ने बेकाबू हुई पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हाथ में लाठियां थामी और वह पर्यटकों के ऊपर भांज दी। लाठी चार्ज होने से ताजमहल देखने के लिए आए पर्यटकों में भगदड़ मच गई।

हालांकि गनीमत इस बात की रही कि पुलिस और पीएसी ने महिलाओं एवं बच्चों की ऊपर लाठी चार्ज नहीं किया। काफी समय तक अफरातफरी के हालात बने रहे। बाद में भीड़ को नियंत्रित कर पर्यटकों को ताजमहल में एंट्री दी गई।

Next Story
epmty
epmty
Top