रील के लिए लहरा रहा था पिस्टल-पहुंची पुलिस और दिखा दी हवालात
महराजगंज। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए पिस्टल लहराते हुए रील बना रहे युवक को पुलिस ने दबोचकर अब हवालात की सैर करा दी है। युवक की इस हालत को देखकर वीडियो बनाने का इरादा बनाए अन्य युवा अपने दडबे में घुस गए हैं। पुलिस ने कहा है कि किसी को भी जान हथेली पर रखकर स्टंट करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर सोनौली थाना क्षेत्र के युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रील बना रहा युवक इत्मीनान के साथ हवा में पिस्टल लहराते हुए अपने स्टंट के जलवे दिखा रहा है।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन मेंयुवक की पहचान करते हुए उसके ठिकाने पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।
सोनौली पुलिस युवक को हिरासत में लेकर अब पूछताछ में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक युवक के पास से वीडियो में दिखाई दे रही पिस्टल बरामद नहीं हो सकी है, जिससे इस बात का पता लग सके की रील बनाने के लिए हवा में लहराए जा रही पिस्टल असली है या नकली।
पुलिस ने फिलहाल हिरासत में लिए युवक को शांति भंग की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।