शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला दरोगा हुआ बर्खास्त

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला दरोगा हुआ बर्खास्त

वाराणसी। पीएम के संसदीय क्षेत्र में एक युवती ने पुलिस कमिश्ररेट में तैनात एक दरोगा पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसकी शिकायत युवती ने कमिश्रनेट के अधिकारियों से की तो अधिकारियों ने सारनाथ थाने के सरायमोहाना चौकी इंचार्ज विनय तिवारी को बर्खास्त कर मामले की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए है।

बताया जा रहा है कि युवती चंदौली जिले की रहने वाली है। जो 9 माह पहले सुंदरपुर इलाके में स्थित कॉलेज में लैब टैक्नीशियन का कॉर्स में अपना दाखिला रद्द कराने के लिए गई थी। तभी उसकी मुलाकात लंका थाने की सुंदरपुर पुलिस चौंकी के इंचार्ज प्रभारी विनय तिवारी से हुई थी। जिसके बाद दोनों में काफी बातचीत होने लगी और दोनों में प्यार हो गया। जिससे दरोगा ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। लेकिन जब युवती ने दरोगा से शादी करने के लिए बोला तो दरोगा ने युवती के परिवार और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने प्रार्थना पत्र के जरिए पुलिस अधिकारियों को शिकायत की। शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने पुछताछ शुरू कर दी।

इस मामले में डीसीपी वरूणा जोन आदित्या लांग्हे का कहना है कि दरोगा विनय तिवारी को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही दरोगा पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top