बिजली मीटर रीडर बनकर पहुंचे बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट

बिजली मीटर रीडर बनकर पहुंचे बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट
  • whatsapp
  • Telegram

बांदा। खुद को विद्युत विभाग का मीटर रीडर बताकर जांच पड़ताल के बहाने घर में घुसे तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े किसान परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाश बंधक बने परिवार के जेवर एवं नगदी आदि लूटकर आराम के साथ बाईक पर फरार हो गए। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

गुरुवार को जनपद के जिला थाना क्षेत्र के पपरेंडा गांव में खेत पर घर बनाकर रहने वाले किसान बृजेंद्र पाल के घर पर बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे। मीटर चेक करने के बहाने तीनों युवक किसान के घर में घुस गए और अंदर मौजूद बृजेंद्र पाल को तमंचा लगाकर बंधक बना लिया। किसान को जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने घर के अन्य लोगों को भी दहशत में ले लिया। इसके बाद बखौफ हुए बदमाशों ने परिवार के सदस्यों से अलमारियों की चाबी लेकर उन्हें खंगाला और उनमें रखे मिले जेवरात एवं नकदी आदि को लूट लिये। शोर मचाने पर बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

काफी समय तक डरे सहमे रहे परिवार के किसी भी सदस्य की शोर-शराबा करने की हिम्मत नहीं हो सकी। कुछ देर बाद परिवार ने खुद को नियंत्रित कर शोर शराबा कर आसपास के लोगों को लूट की जानकारी थी। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।

लूट के इस मामले की जानकारी पाकर एसपी अभिनंदन अपने साथ एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा और सीओ आनंद पांडे को साथ लेकर गांव में पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उनसे बदमाशों के हुलिए आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अब आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top