मकान खंगालकर लाखों के जेवरात और नगदी ले उड़े बदमाश
बिजनौर। परिजनों के गहरी नींद में सोने का फायदा उठाते हुए घर में घुसे चोर तकरीबन 25 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी करके आराम से फरार हो गए। दिन निकलने पर चोरी की इस बड़ी वारदात का पता चलते ही गांव में सनसनी सी फैल गई। सूचना मिलने के बाद दौड़े थाना प्रभारी निरीक्षक ने फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित को मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन देकर धीरज बंधाया।
जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव गंगाधरपुर के रहने वाला महिपाल सिंह पुत्र घासी सिंह जब बृहस्पतिवार की रात अपने परिवार समेत गहरी नींद में सोया हुआ था तो रात्रि में किसी समय महिपाल सिंह के घर में घुसे चोरों ने उसके मकान को खंगाल कर घर में रखे 30 तोले सोने के आभूषण, 107 चांदी के सिक्के, आधा किलो चांदी और 125000 की नगदी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
घर में घुसे चोरों एवं उनकी करतूत की रात में किसी को भी कानों कान खबर नहीं हुई। शुक्रवार की सवेरे जब महिपाल सिंह और उसका परिवार नींद से जाग कर उठा तो घर की हालत देखकर सभी के पैरों तले की जमीन खिसक गई।
घर में रखे जेवरात और नगदी आदि देखे गए तो वह चोरी हुए मिले। गांव में हुई इस बड़ी चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में जमा हुए ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़ित एवं उसके परिवार को मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन देते हुए उन्हें धीरज बंधाया।