लगाकर कनपटी पर पिस्टल लगाकर कारोबारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी
मेरठ। कपड़ा कारोबारी की कनपटी से पिस्तौल लगाते हुए शाकिर गैंग के बदमाशों ने उससे 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। दहशत में आए कारोबारी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की डिमांड की है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।
महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला इमलिया में रहने वाले कपड़ा कारोबारी बाबू पुत्र हाजी इलियास का आरोप है कि वह बुधवार की देर रात को जब भगत सिंह मार्केट से होकर गुजर रहा था तो उसी दौरान सामने आए कुछ लोगों ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया और उनकी कनपटी पर पिस्टल तानते हुए उससे 500000 रुपए की रंगदारी देने की डिमांड की।
इस दौरान पूरी घटना वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। धमकी देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पीड़ित कपड़ा कारोबारी का कहना है कि धमकी देने वाले बदमाश शकीरा गैंग के सदस्य हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस को रंगदारी मांगने के संबंध में जांच कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।