नाबालिग ने चाचा पर छेड़छाड़ और गलत हरकत का लगाया आरोप

अजमेर। राजस्थान में अजमेर-जयपुर हाईवे स्थित गेगल थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग ने अपने चाचा पर छेड़छाड़ और गलत हरकत का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है।
थाना प्रभारी सुनील बेड़ा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 14 साल की नाबालिग ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां और चाचा के बीच नजायज संबंध है और चाचा का घर पर आना जाना लगा रहता है।
इस दौरान वह गलत हरकतें और छेड़छाड़ की जाती है। पीड़िता का आरोप है कि चाचा उसे डरा धमका भी रहा है कि वह इस तरह की बात किसी को नहीं बताए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty