पुलिस के हत्थे चढ़ा मंदिरों को उडाने की धमकी देने वाला-पूछताछ जारी

लखनऊ। राजधानी स्थित दो बड़े मंदिरों व आरएसएस दफ्तर को बम के माध्यम से उड़ाने की धमकी देने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी उतरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि पकड़े गए आरोपी के तार धर्मांतरण गिरोह से जुड़े हुए पाए गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से खुफिया विभाग और एटीएस की टीम उससे पूछताछ करने में लगी हुई है।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के दो बड़े-बड़े मंदिरों व आरएसएस दफ्तर को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सफीक बताया है। इस बात की पुष्टि करते हुए एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया है कि पकड़ा गया आरोपी सफीक मूल रूप से दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है और उसके तार धर्मांतरण गिरोह से जुड़े होना बताए गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी की बात से खुफिया विभाग और एटीएस की टीमें पूछताछ करने में जुटी हुई है। आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए भी पुलिस की कई टीमें लगा दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से उसकी कॉल डिटेल भी पुलिस द्वारा कंगाली जा रही है ताकि उसके अन्य साथियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा सके। गौरतलब है कि पुलिस को अभी हाल ही के दिनों में मंदिरों की ओर से एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें बताया गया था कि राजधानी के आरएसएस कार्यालय और अलीगंज के हनुमान मंदिर तथा हसनगंज के कालेश्वर मंदिर को 15 अगस्त के दिन बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही 14 अगस्त तक लखनऊ में पकड़े गए मुजाहिद को छोड़ने की मांग भी पत्र के माध्यम से की गई थी। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग की नींद उड़ गई थी। मंदिरों के साथ-साथ आरएसएस कार्यालय पर पुलिस का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया था। इस धमकी भरे पत्र को त्रिवेणी नगर के एक पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजा गया था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।