पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले अब चढ़े पुलिस के हत्थे

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में थाना खोह क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर हथियार छिनने के प्रयास के साथ कई पुलिसकर्मियों को गोली मार कर घायल कर देने के मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस ने 8 लोगों को शान्ति भंग के आरोप में अलग से गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध मे 45 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं 10-15 अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार रात को गांव में दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर पहंुची पुलिस पर किये गए इस हमले में अवैध हथियारों के छर्रे लगने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे जिनमें से दो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पर हमले के बाद गांव कावान का वास एवं गढीमेवात के साथ आस-पास के गांवो में पुलिस ने जगह जगह दबिश देकर मामले के नामजद आरोपी शेष आरोपियान की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश हेतू रवाना की गई। है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है तथा गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछताछ जारी है।
वार्ता