सड़क पर खेल रहा था मासूम- मौत बनाकर आई कार ने ले ली जान

सड़क पर खेल रहा था मासूम- मौत बनाकर आई कार ने ले ली जान

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के लाइनपार क्षेत्र में शुक्रवार को कार की चपेट में आने से एक मासूम की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लेबर कॉलोनी निवासी समीर का दो वर्षीय पुत्र असद दोपहर बाद सड़क पर खेल रहा था कि तभी प्रदूषण नियंत्रण विभाग से अनुबंधित कार ने उसे रौंद दिया। परिजन उसे आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां हालत चिंताजनक होने पर उसे एफ एच मेडिकल कॉलेज ले गए। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।

परिजन शव को लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर वापस आ गए और जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप था कि बालक दो घंटे से अधिक समय तक सरकारी ट्रामा सेंटर में रहा लेकिन किसी ने उसे नहीं देखा और ना ही उसे कोई इलाज दिया गया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top