लड़की को मोबाइल नंबर देने के चक्कर में उतर गये सिर के बाल
कानपुर। समय बे समय बात करने के लिए लड़की को नंबर देने पर शोहदे को भारी फजीहत झेलनी पड़ी है। लड़की को मोबाइल नंबर देते पकड़े गए युवक के सिर पर चौराहा बनवाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मंगलवार को एक लड़की अवधपुरी चौराहे से होती हुई अपने स्कूल में जा रही थी। इसी दौरान वहां पर पहुंचा एक युवक स्कूल जा रही लड़की को कागज की एक पर्ची देने लगा, लड़की ने जब पर्ची लेने से मना किया तो युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया।
लड़की के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार मौके की तरफ दौड़ पड़े। हिंदू संस्था से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर नागरिकों द्वारा दबोचे गए युवक से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम राजा बताया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से मिले आधार कार्ड पर उसका नाम आरिफ मोहम्मद लिखा हुआ मिला। ऐसे में लोगों का शक गहरा हो गया।
जब वह पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे सका तो नाराज हुए लोगों ने चौराहे पर ही युवक का सिर मुंडवा दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब भीड़ का गुस्सा शांत हो गया तो उन्होंने युवक को रावतपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ में पता चला है कि युवक औरैया के बिधूना का रहने वाला है और कानपुर में रहकर काम कर रहा है।