चांडाल बने बाप ने बेटी की अस्मत रौंद शांत की हवस- अकेली देख..
रायबरेली। चांडाल का रूप अख्तियार करते हुए निर्दयी बाप ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देते हुए घर के भीतर सो रही 7 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का निशाना बनाते हुए उसके साथ दुराचार कर दिया। पीड़िता ने जब यह बात गांव वालों को बता आई तो सब बुरी तरह से सन्न रह गए। किसी ग्रामीण की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुराचारी बाप को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले चांडाल रूपी बाप ने अपनी ही 7 साल की मासूम बेटी को हवस का शिकार बना डाला। रेप की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब मंगलवार की रात मासूम बच्ची अपने घर सो रही थी, जबकि बच्ची की मां चार दिन पहले कहीं चली गई थी।
घर पर बाप बेटी के अलावा कोई नहीं था, इसी का फायदा उठाते हुए बेटी को अकेला पाकर पिता ने उसके साथ दुराचार कर दिया।
बुधवार को सवेरे के समय घर के बाहर बैठी लड़की को जब आसपास के लोगों ने उदास हुए देखा तो उसने रोते हुए अपने बाप की करतूत उजागर कर दी। बच्ची की बात को सुनकर गुस्साए गांव वालों ने दुराचारी बाप को दबोच कर खूब धुनाई की और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले आई है। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच की जा रही है।