मजदूरी नहीं दे रहे पंचायत सचिव को जमीन पर गिराकर दंपति ने बरसाई चप्पल

मजदूरी नहीं दे रहे पंचायत सचिव को जमीन पर गिराकर दंपति ने बरसाई चप्पल
  • whatsapp
  • Telegram

बांदा। शौचालयों की सफाई कराने के बावजूद मजदूरी नहीं देने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी को जमीन पर गिराने के बाद दंपति ने उसके ऊपर दनादन चप्पलों की बौछार कर दी। मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर दौड़े लोगों ने दंपति के हाथों पीट रहे सचिव की जान बचाई। पिटाई छिताई का शिकार हुए सचिव की तहरीर पर पुलिस ने चप्पलों से पिटाई करने वाले दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर महिला एवं पुरुष द्वारा की गई एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बांदा जनपद के नरेनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित कुमार पटेल के साथ दंपति द्वारा की गई मारपीट का होना बताया जा रहा है।।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक ग्राम पंचायत सचिव जिस समय खरोच गांव में जिओ टेंगिग के लिए गया हुआ था और दफ्तर में बैठकर सरकारी कामकाज को निपटा रहा था। उसी समय गांव के ही रहने वाला गणेश और उसकी पत्नी रेखा मौके पर पहुंची।

दोनों ने ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में करायें गए काम के बदले सचिव से अपनी मजदूरी की मांग की। ग्राम पंचायत सचिव ने जब मजदूरी देने में आनाकानी दिखाई तो दंपत्ति ने सचिव की चप्पलों से पिटाई करनी शुरू कर दी।

दिनदहाड़े हुई इस मारपीट के दौरान हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने हस्तक्षेप कर पति-पत्नी के हाथों पिट रहे सचिव को किसी तरह बचाया।

ग्रामीणों का कहना है कि सचिव के कहने पर गणेशा ने गांव के शौचालय घरों की सफाई की थी। मजदूरी मांगने के बावजूद सचिव दोनों की मजदूरी नहीं दे रहा था और रुपए मांगने पर जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल के साथ दंपति को अपमानित कर रहा था।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें दंपति ने सचिव को जमीन पर गिराकर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी।

घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर के बाद ग्राम पंचायत सचिव की चप्पलों से पिटाई करने वाले दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top