23वीं मंजिल से बिल्डर ने लगाई छलांग-सुसाइड नोट में लिखी यह बात
मुंबई। 23 वीं मंजिल पर बने घर के भीतर जिम की बालकनी से छलांग लगाते हुए बिल्डर ने मौत को गले लगा लिया है। सुसाइड करने से पहले लिखकर छोड़ें सुसाइड नोट में बिल्डर ने कहा है कि मेरी मौत को लेकर किसी को भी परेशान नहीं किया जाए।
बृहस्पतिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मशहूर बिल्डर पारस पोरवाल ने एक बिल्डिंग की 23 वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। सुसाइड करने की यह घटना मुंबई के चिंचपोकली रेलवे स्टेशन के पास शांति कमल हाउसिंग सोसायटी में पारस पोरवाल 23 वीं मंजिल के भीतर बनी जिम की बालकनी से कूदकर अंजाम दी है।
बिल्डर के आत्महत्या करने की बात का उस समय पता चला, जब घर के भीतर बने जिम की बालकनी से बिल्डर ने नीचे की तरफ छलांग लगा दी और इलाके से होकर गुजर रहे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की और फोरेंसिक जांच के लिए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बिल्डर ने आखिर आत्महत्या करने जैसा हौलनाक कदम क्यों उठाया है।