थाने पर खड़े सीज ट्रक लेकर भागे थे आरोपी- पुलिस ने किये अरेस्ट
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जसपुरा थाना में सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में खड़े सीज ट्रक को चुपचाप लेकर फरार हुए ट्रक ड्राइवर व मालिक को पुलिस ने ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि राजस्व विभाग व पुलिस टीम द्वारा मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रक को राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा जसपुरा थाने में 8 नवंबर को बिना किसी वैध प्रपत्र व ओवरलोडिंग के आरोप में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा किया गया था। इस ट्रक के मालिक व ड्राइवर अगले दिन रविवार को पुलिस अभिरक्षा से चुपचाप लेकर फरार हो गए थे, जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और खान व खनिज अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पुलिस को भ्रमित करने के लिए ट्रक की नंबर प्लेट भी बदली गई थी।
पुलिस के अनुसार आज रामपुर चौडगरा चौराहे से दोनों आरोपियों अयोध्या जिले की मझवाला थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी ट्रक मालिक शैलेश कुमार शुक्ल और गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बेलियागढ़ निवासी वाहन चालक शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वार्ता