दो पक्षों में हुए विवाद में चले लाठी-डंडे - एक की मौत, पांच घायल

दो पक्षों में हुए विवाद में चले लाठी-डंडे - एक की मौत, पांच घायल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के उतरांव क्षेत्र में दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मारपीट में पांच लोग घायल हो गए थे जिसमें उपचार के दौरान रविवार को एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उतरांव थाना क्षेत्र के आरा कला कजरीगढ़ निवासी दिलीप कुमार दुबे के परिवार के लोग दीपावली के दिन दीप जलाकर रखने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के रविशंकर, ध्रुव शंकर, दारा सिंह, राम अभिलाष सहित दर्जन भर लोग मौके पर पहुंचे और दीप जलाने का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे। दिलीप के भाई पवन दुबे ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे सरिया और गड़ासे से उन पर हमला कर दिया जिससे बेहोश होकर वह जमीन पर गिर पड़े।

उन्होंने बताया कि बीच बचाव के लिए पहुंचे पिता राजेंद्र दुबे, चाचा जितेंद्र, भाई इंद्र कुमार, प्रदुम दुबे सहित अन्य लोगों को भी आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया। मारपीट में पवन की हालत गंभीर बनी थी। उसे एसआरएन में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया एवं अन्य की तलाश कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top