पीएम की सभा में जा रहे पुलिस के छह जवानों की हो गई मौत
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लगाई गई वीआईपी ड्यूटी में जा रहे पुलिस के छह जवानों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है। ट्राले के साथ हाईवे पर हुई टक्कर में पुलिस जवानों की कार के परखच्चे उड़ गए हैं। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल हुए जवान अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में होने वाली सभा में पुलिस के सात जवान गाड़ी में सवार होकर वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके के हाईवे पर गुजरते समय पुलिस कर्मियों की गाड़ी एक ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में 6 पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे में नागौर जनपद के खींवसर थाने में तैनात रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह, सुरेश और सुखराम मौत का निवाला बने हैं। घायल हुए एक हेड कांस्टेबल सुखाराम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही जोधपुर एएसपी नरेंद्र दायमा अस्पताल में मौजूद रहकर घायल हुए पुलिसकर्मी को उपचार दिलाया है।
डीजीपी ने आईजी को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।