रोडवेज बस टक्कर से एंबुलेंस में सवार दो वर्षीय बालिका सहित छह घायल
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा के रायसिंहपुरा के नजदीक आगे चल रही बस के अचानक ब्रेक लगाने से एंबुलेंस टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार दो साल की बालिका सहित 6 लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी घायल बच्ची को परिजन इलाज के लिए एमसीएच लाये थे, लेकिन आइसीयू में जगह नहीं होने से उसे रैफर कर दिया गया। अजमेर ले जाते समय यह हादसा हो गया।
परिजन रामपाल ने बताया कि फूलिया थाने के खामोर निवासी मनोहर की दो साल की बेटी ज्योति को सांस लेने में तकलीफ होने से उसे इलाज के लिए भीलवाड़ा स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) लाया गया।
एंबुलेंस अजमेर हाइवे पर रायसिंहपुरा के नजदीक पहुंची थी कि आगे चल रही बस को चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये, जिससे एंबुलेंस, बस से टकरा गई। इस भिड़ंत में एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रायला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ता