अश्लील वीडियो बनाकर युवती का यौन शोषण

अश्लील वीडियो बनाकर युवती का यौन शोषण

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना में दो व्यक्तियों पर अश्लील वीडियो बनाकर एक युवती का देहशोषण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।


पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 32 वर्षीय पीड़िता ने कल शाम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ अरसा पहले सुखचैनसिंह ने धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो को उजागर कर देने की धमकी देकर वह देहशोषण करने लगा।

उसने बताया कि गत शनिवार की रात को वह घर पर अकेली थी तो सुखचैनसिंह और लवप्रीतसिंह दीवार फांद कर घर में आ गए। लवप्रीतसिंह कमरे के बाहर खड़ा रहा और सुखचैनसिंह ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जब उसने शोर मचाया तो वे भाग गए। पुलिस ने बताया कि धारा 376-डीऔर 457 के तहत दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top