नामांकन के दौरान हुआ बवाल-सपा कैंडिडेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

फर्रुखाबाद। विधान परिषद के लिए हो रहे चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ। नामांकन के लिए पहुंचे सपा प्रत्याशी के साथ मारपीट की गई। सपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र भाजयुमो कार्यकर्ता उसके हाथ से छीनकर भाग गए। बवाल को थामने के लिये कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। तब कही जाकर व्यवस्था बन पाई।
सोमवार को फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में दोपहर के समय रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश यादव के ऊपर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। नामांकन कराने जा रहे सपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। यह घटना उस समय हुई जब सपा प्रत्याशी नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट के भीतर जा रहे थे, उसी दौरान गेट पर खड़े भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। सपा प्रत्याशी ने जब विरोध किया तो कार्यकर्ताओं ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
यहां तक की धक्का-मुक्की में सपा कैंडिडेट के कपड़े भी फाड़ दिए। जान बचाकर भागते समय हरीश यादव के जूते एवं टोपी तक उतर गई। किसी तरह कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंचने पर ही सपा प्रत्याशी की जान बच सकी। आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सपा विधायक की गाड़ी के शीशे भी चटखा दिए। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बवाल की सूचना पर कलेक्ट्रेट के भीतर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।