रंगदारी मांगने पर रिटार्यड दरोगा के बेटे गिरफ्तार

रंगदारी मांगने पर रिटार्यड दरोगा के बेटे गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चकरनगर में जूता कारोबारी से मात्र 500 रूपये की रंगदारी मांगने के मामले मे रिटायर्ड दरोगा के दो बेटो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि चकरनगर कस्बे मे बिठौली थाना क्षेत्र के रीतौर की मढैया गांव के सुधीर कुमार दुबे कई वर्षों से अपनी जूता चप्पल की दुकान किराए के भवन में चला रहे हैं । शनिवार शाम दुकान पर कस्बा निवासी दो सगे भाई आए और चप्पलों की खरीद-फरोख्त को लेकर बहस करने लगे। मुफ्त में चप्पल लेने के साथ पैसे की डिमांड की ना देने पर मारपीट करने लगे। दुकान का सामान बाहर फेंक दिया गुल्लक में रखे पैसे भी निकाल लिये।

चकरनगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि कस्बा के व्यस्ततम चौराहे पर देर शाम रिटायर्ड दरोगा तेज सिंह यादव के बेटे शीलू यादव,सुनील यादव ने जूता चप्पल की दुकान में घुसकर रंगदारी मांगते मांगते हुए मारपीट कर दुकानदार को घायल कर दिया । दोनों के विरुद्ध 386,323,504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। घायल दुकानदार को उपचार के लिए भेजा गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top