सगा पिता और सौतेली मां ही बनी दो बच्चियों की कातिल - अब पुलिस ने..
बिजनौर। पहली पत्नी को तलाक देकर फरमान ने अपनी प्रेमिका से शादी की लेकिन अब फरमान ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर अपनी दो बेटियों की जहर देकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि बिजनौर जनपद के हीमपुर दीपा थाना इलाके के अकबरपुर तिगरी निवासी फरमान ने पहले दिलशाना के साथ शादी की थी। दोनों की शादी के बाद दो बेटियां आफिया व हादिया पैदा हुई। बाद में फरमान ने अपनी पत्नी दिलशाना को तलाक देकर गांव की ही नाजरीन के साथ शादी कर ली थी।
बताया जाता है कि फरमान तो अपने पिता को मुरादाबाद दवाई लेने चला गया तथा घर पर उसकी दूसरी पत्नी नाजरीन ने उसकी दोनों बेटियों आफिया उम्र 9 साल व हादिया उम्र 7 साल को जहर देकर मार डाला। घटना की सूचना के बाद हीमपुर दीपा पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने नाजरीन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने दोनों बच्चों की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों बच्चियों के पिता फरमान और उनकी सौतेली मां नाजरीन को पुलिस हिरासत में ले लिया है।