SDPO का रीडर आठ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

SDPO का रीडर आठ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

गढ़वा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड ने पलामू जिले बंशीधर नगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के रीडर अनिल सिंह को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव निवासी अंतु चौधरी ने मारपीट के एक मामले में सुपरविजन के दौरान धारा कम करने और नाम हटाने के लिये एसडीपीओ के रीडर अनिल सिंह के द्वारा 8 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की गई थी। उसने रीडर से कुछ कम पैसा लेने के लिये अनुरोध किया था, लेकिन रीडर ने नहीं माने और आठ हजार रुपये लेने पर अड़े रहे। अंत में अंतु चौधरी ने इसकी शिकायत एसीबी में की।

सूत्रों ने बताया कि जांच पड़ताल में एसीबी की टीम ने मामले को सही पाया था, जिसके बाद एसीबी ने टीम गठित कर शुक्रवार को कार्रवाई की। रुपए देने के दौरान टीम ने एसडीपीओ के रीडर अनिल सिंह को ऑफिस से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद उनको लेकर उनके आवास भी गयी। कुछ देर जांच करने के बाद उन्हें लेकर डालटनगंज के लिए रवाना हो गई।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top