शादी में जा रहे परिवार के लिए आफत बनी बारिश - नौ लोगों की मौत
चंडीगढ़। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे हैं एक ही परिवार के लोगों के लिए भारी बारिश आफत बन गई। पूरा परिवार गाड़ी सहित नदी में बह गया जिसमें ड्राइवर सहित नौ लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के गुना जिले से एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब के एसबीएस नगर जिले के मेहरोवाल गांव में जा रहे थे। बताया जाता है कि जब यह परिवार हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा के निकट एक उफनती छोटी नदी के पास पहुंचे तब अचानक से भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में इस परिवार की इनोवा गाड़ी नदी में बह गई।
बताया जाता है कि कार में सवार दीपक भाटिया को छोड़कर सभी नदी में बह गए और ड्राइवर सहित 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मृतकों की पहचान सुरजीत भाटिया, उसकी पत्नी परमजीत कौर, भाई स्वरूप चंद भाभी बिंदर , भतीजी अनु और भावना, भतीजे हर्षित तथा ड्राइवर बिंदु के रूप में हुई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।