कॉलोनी में देह कारोबार-ऐसे गंभीर हालातों में मिले लड़के लड़कियां

वाराणसी। कॉलोनी स्थित मकान में चलाए जा रहे देह कारोबार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक युवक के साथ चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। मौके से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, प्रतिबंधित दवाएं एवं नकदी भी बरामद की गई है।
वाराणसी की कैंट थाना पुलिस ने इलाके की नदेसर चौकी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी दफ्तर की बगल में अभिलाषा नगर कॉलोनी मकान के भीतर चलाए जा रहे देह व्यापार के धंधे पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर एसीपी कैंट ने महिला पुलिस कर्मियों तथा फोर्स को साथ लेकर बताएं गये स्थान की घेराबंदी कर वहां पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने मौके से चार युवतियों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। मौके से आधा दर्जन से अधिक यानि सात मोबाइल फोन, पांच आधार कार्ड, प्रतिबंधित दवाएं एवं दो हजार छह सौ साठ रूपये की नकदी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए युवक और युवती थाने में लाए गए।
पूछताछ में आरोपी युवतियों ने बताया है कि वह गरीब तबके की लडकियां है और अनैतिक व्यापार कर पैसा कमाते हुए अपने परिवार का खर्च उठाते हैं। पुलिस ने मैनेजर समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की है।
वैसे बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर एक महिला बाथरूम में छिप गई थी और अंदर से कुंडी लगा ली थी। काफी मुश्किलों के बाद महिला पुलिस कर्मियों ने उसे बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया है।