विधानसभा के सामने सामूहिक सुसाइड के प्रयास से कांपे पुलिस के हाथ पांव

बेंगलुरु। एक ही परिवार के आठ लोगों द्वारा विधानसभा के सामने सामूहिक सुसाइड के प्रयास से चारों तरफ हंगामा मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सुसाइड करने पर उतारू लोगों को बचाया और उन्हें हिरासत में ले लिया।
बुधवार को 48 वर्षीय मोहम्मद मुनैद उल्लाह एवं शाइस्ता बानो अपने परिवार के 6 अन्य सदस्यों, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल है, उन्हें साथ लेकर विधानसभा के सामने पहुंचे।
सभी लोगों के हाथ में कुछ कागज और तस्वीरें भी मौजूद थी और आठों लोग सुसाइड के लिए मिट्टी का तेल भी साथ में लेकर आए थे। मुनैद उल्लाह ने पूरे परिवार समेत जैसे ही अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर सुसाइड का प्रयास किया तो मौके पर पुलिस की चक्करघिन्नी बन गई।
किसी तरह से दौड़ धूप करते हुए पुलिस ने आत्महत्या करने पर उतारू सभी लोगों को बचा लिया और उनके मिट्टी के तेल में भीगे कपड़े बदलवाये। पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पूछताछ किए जाने पर मुनैद उल्लाह ने बताया है कि उसने वर्ष 2016 में अदरक की खेती के लिए बेंगलुरु सिटी कोऑपरेटिव बैंक से 50 लाख रुपए का कर्ज लिया था। लेकिन खेती में नुकसान होने की वजह से वह समय पर पैसा नहीं जमा कर सका।
हालांकि अभी तक 50 लाख रुपए के लोन के बदले वह 95 लाख बैंक में जमा कर चुका है, लेकिन बैंक लोन का ब्याज काम करने को तैयार नहीं है।
अब बैंक हमारे 3 करोड़ की कीमत के मकान को केवल एक करोड़ 41 लाख रुपए में नीलाम करने की तैयारी में है। इसलिए न्याय पाने के लिए मैं परिवार समेत सुसाइड करने यहां पर आया हूं।