थाने के ASI रिश्वत लेने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

थाने के ASI रिश्वत लेने के आरोप में हुआ गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने शहीद भगत सिंह नगर जिले के बलाचौर शहर थाने के सहायम उप निरीक्षक (एएसआई) करमजीत सिंह को एक हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानाकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक एक्शनलाईन पर दर्ज ऑनलाइन शिकायत की जांच के उपरांत उक्त एएसआई को गिरफ़्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता बलाचौर निवासी दीक्षा से उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बदले 5000 रुपए रिश्वत मांगी थी और इस मामले में उसकी माँ से 1000 रुपए रिश्वत भी ली। शिकायतकर्ता ने इस सम्बंधी में आरोपी से हुई बातचीत भी रिकॉर्ड कर ली।

प्रवक्ता के अनुसार आरोपाें की जांच करने के बाद ब्यूरो के जालंधर थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top