पुलिस ने किया खुलासा- भाई ने सुपारी देकर कराई थी बहन की हत्या

पुलिस ने किया खुलासा- भाई ने सुपारी देकर कराई थी बहन की हत्या

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र में दो सप्ताह पहले अपहरण के बाद महिला की हत्या कर चलती कार से फेंक देने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये आरोपी भााई और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सर्विलांस के माध्यम से आरोपितों को पकड़ने में सफलता मिली है। बीती 21 सितंबर को सूरज सिंह का परिवार चित्रकूट दर्शन के लिए निकला था। इस दौरान पहले सूरज का गला कसकर मारने का प्रयास किया गया। जिस पर वह कार से कूद गया। इसके बाद उसके बेटे को आरोपितों ने हाईवे पर चलती कार से हत्या करने से इरादे से फेंक दिया था। इसके अलावा सूरज की पत्नी मीनू उर्फ अमन की भी आरोपितों ने बेल्ट से गला कसकर हत्या कर दी थी और उसे चलती कार से फेक दिया था और एक मासूम बच्ची को सड़क किनारे फेक कर भाग गए थे।

घटना में शामिल आरोपितों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। घटना में शामिल महिला के भाई धर्मेंद्र सिंह निवासी खलीलपुर बाराजोर थाना अकबरपुर कानपुर देहात व कार चालक के फूफा जगमोहन उर्फ कल्लू निवासी महकापुर थाना सट्टी कानपुर देहात को पुलिस ने गोहांड तिराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ की। धर्मेंद्र सिंह ने बताया वह वादी सूरज सिंह का सगा बहनोई था। सूरज की बहन विमला का विवाह धर्मेंद्र के साथ वर्ष 2007 में हुआ था तभी से सूरज का आना जाना धर्मेंद्र के परिवार में हो गया। मीनू का विवाह लल्लू सिंह निवासी कथरी थाना सट्टी के साथ वर्ष 2002 में हो चुका था। इसके बाद भी धर्मेंद्र की छोटी बहन मीनू उर्फ अमन यादव से सूरज के संपर्क बढ़ गए और दोनों के बीच प्रेम हो गया। मीनू अपने पति के साथ जालौन में सपरिवार रहती थी लेकिन सूरज से प्रेम होने के बाद वह सूरज के साथ उरई से गुजरात चली गई और दोनों लोग साथ रहने लगे। बहन की इस हरकत से गांव में उसकी काफी बदनामी हुई। जिसके चलते उसने अपनी बहन की हत्या की साजिश रच डाली।

पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी चतुर सिंह से मुलाकात हुई। चतुर सिंह व वीर सिंह ने हत्या करने के लिए धर्मेंद्र से दस लाख रुपये की सुपारी लेकर सौदा तय कर लिया और चित्रकूट दर्शन कराने के बहाने उसकी बहन की हत्या कर डाली। पुलिस ने हत्यारे भाई धर्मेंद्र सिंह समेत गाड़ी चालक के फूफा कल्लू उर्फ जगमोहन को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। आरोपितों को गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक जरिया भरत कुमार समेत शिवेंद्र सिंह कपिल कुमार ब्रजेश कुमार प्रभारी एसओजी सचिन शर्मा, उमाशंकर शुक्ला अतुल कुमार, शक्ति सिंह सुरेंद्र मिश्रा अतुल कुमार शामिल रहे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top