पुलिस कर्मचारी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पुलिस कर्मचारी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर थाना में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनीष पचैरी को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस जवान शिक्षा विभाग में पदस्थ एक बाबू को फर्जी प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर रुपए मांग रहा था।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना में पदस्थ विकास जाटव भिंड जिले के मालनपुर का रहने वाला है। कुछ दिनों पहले फरार शातिर बदमाश कमल नागर को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने विकास जाटव का साथ मिलने की बात कही थी। इस मामले की पुलिस जवान मनीष पचैरी ने विवेचना शुरू की। पुलिस जवान ने विकास जाटव को सह आरोपी बनाने की बात कही और ऐसा नहीं करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाबू विकास जाटव ने लोकायुक्त पुलिस में इसकी शिकायत की।

ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और तय समय पर बाबू जाटव कल मालनपुर पहुंचा। वहां कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनीष पचैरी को 20 हजार रुपये दिए। इसी समय लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top